कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सभी का आभार व्यक्त

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सभी का आभार व्यक्त

ग्वालियर:-  सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या पर सुनाए गए अहम फैसले के उपरांत सभी धर्मों के लोगों ने ग्वालियर की ऐतिहासिक परंपरा को कायम रखते हुए जिले में शांति, सदभाव बनाए रखने का जो निर्णय लिया है, उसके लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन सभी के प्रति आभारी है। उक्त आशय के विचार कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में ईद मिलादुन्नबी के संबंध में आयोजित बैठक में व्यक्त किए।
बैठक में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि शहरकाजी द्वारा घरों में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाने का निर्णय लिया है। जिला प्रशासन द्वारा इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि यह निर्णय अन्य स्थानों के लिए भी मिसाल होगा। बैठक में बताया गया कि सिख समाज की तरह ही मुस्लिम समाज ने भी कल ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस को निरस्त कर दिया है। यह निर्णय देश और शहर हित में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि नगर में शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा एवं सदभाव बनाए रखने में जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग कर ग्वालियर बासियो ने अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )