कचरा नियमित और निर्धारित समय पर उठाने के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें:- कलेक्टर

कचरा नियमित और निर्धारित समय पर उठाने के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें:- कलेक्टर

ग्वालियर:- शहर का साफ सुथरा बनाये रखने में नगर निगम के अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें । शहर के सभी स्थानों से कचरा नियमित और निर्धारित समय पर एकत्रित कर लेंडफिल साइट पर पहुंचाया जाये । कलेक्टर श्री अनुराम चौधरी ने आज बुधवार को शहर की स्वच्छता व्यवस्था में की जा रही कार्यवाही के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिये ।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने वार्ड क्रमांक 24 के शिवाजी नगर क्षेत्र का भ्रमण किया । क्षेत्र में गंदगी देखकर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे में स्वच्छता का कार्य किया जाये । क्षेत्रवासियों ने बताया कि डेयरियों के कारण नालियां चौक हैं और पानी सड़क पर एकत्रित हो रहा है। कलेक्टर ने अपर आयुक्त नगर निगम श्री आर के श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि क्षेत्र के सभी डेयरी संचालकों को नोटिस जारी किया जाये। डेयरी संचालक अगर अपनी डेयरी का गोबर नालियों में बहाते है तो उनपर जुर्माना भी लगाया जाये ।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने इसके पश्चात मुरार पहुंचक सिंहपुर रोड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान दोपहर तक सड़क से कचरा एकत्रित न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निगम के अधिकारियों को कचरा कलेक्शन का कार्य सुबह सुबह करने के निर्देश दिये । उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का कचरा सड़क पर डाला जाता है तो उनके विरूद्ध भी जुर्माने की कार्यवाही की जाये ।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अनुरोध चौधरी ने कहा है कि जिला प्रशासन के सभी अपर कलेक्टरों और एसडीएम को भी स्वच्छता अभियान के तहत निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का कार्य सौपा है । निगम के भी सभी अधिकारी प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करें ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )