निर्माण एवं विकास कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हों:- कलेक्टर अनुराग चौधरी

निर्माण एवं विकास कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हों:- कलेक्टर अनुराग चौधरी

ग्वालियर:-  विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत ग्वालियर नगर में संचालित निर्माण एवं विकास कार्यों का कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ रविवार को नगर भ्रमण कर कार्यों की स्थिति का और सफाई अभियान का भी जायजा लिया और निर्माण एवं विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चौधरी ने नगर भ्रमण के दौरान लोक निर्माण एवं नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों का निरीक्षण करते हुए पूरी गुणवत्ता के साथ सड़कों के निर्माण के निर्देश दिए और कहा कि निर्माण कार्य स्थल पर लोक निर्माण एवं नगर निगम के उपयंत्री भी उपस्थित होकर कार्य की गुणवत्ता पर पूरी निगरानी रखें। श्री चौधरी ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि उनके आधिपत्य वाली सड़कों पर शाइनेज बोर्ड लगाए जाएं, जिस पर प्रभारी उपयंत्री का नाम भी अंकित हो। उन्होंने बहोड़ापुर-रायरू सड़क मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि सड़कों पर दुकानदारों एवं अन्य लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाएं। साथ ही सड़कों के किनारे एकत्रित भवन निर्माण सामग्री को भी जब्त कर संबंधित भवन स्वामि एवं अतिक्रामकों के विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने सड़कों पर होटल, चाट-पकौड़े के स्टॉलों द्वारा गंदगी फैलाई जाने पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। सड़कों पर बिजली के खुले तार होने, मुख्य डिवाइडर पर कचरा संग्रहित पाए जाने पर संबंधित वार्ड के कर्मचारी के विरूद्ध नगर निगम आयुक्त को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर के भ्रमण के दौरान सड़कों पर बह रहे पानी को रोकने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए और कहा कि मुख्य सड़क मार्गों पर बिजली के लगे खम्बे जो आवागमन को प्रभावित कर रहे हैं। उनको शिफ्ट करने की कार्रवाई तत्काल की जाए। सड़कों पर वर्षा के कारण हुए गड्डों को भरने के भी निर्देश दिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )