संभाग आयुक्त, डीआईजी, कलेक्टर एवं एसपी ने लिया जायजा ।

संभाग आयुक्त, डीआईजी, कलेक्टर एवं एसपी ने लिया जायजा ।

ग्वालियर:-  मतगणना की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से एमएलबी कॉलेज में जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोहर वर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने सोमवार को हर मतगणना कक्ष एवं सम्पूर्ण मतगणना परिसर का जायजा लिया।
संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर मतगणना की हर कार्रवाई अंजाम दें। पुलिस उप महानिरीक्षक श्री मनोहर वर्मा ने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। बगैर प्रवेश पत्र के किसी को भी मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना के प्रवेश द्वार पर हर व्यक्ति की बारीकी से जाँच की जायेगी। 

सोमवार को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के गणना कक्षों में मतगणना की फायनल रिहर्सल हुई। सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स ने गणना पर्यवेक्षक व गणना सहायकों को विस्तारपूर्वक मतगणना की बारीकियाँ समझाईं।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे मतों की गिनती शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सबसे पहले डाक मत पत्रों एवं सेवा मतदाताओं द्वारा भेजे गए मतों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) के वोटों की गिनती शुरू की जायेगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी। यदि डाक मत पत्रों की गिनती ईवीएम के आखिरी दो राउण्ड से पहले पूरी नहीं हो पाती है तो ईवीएम के आखिरी दो चक्रों की गिनती तभी होगी जब समस्त डाक मत पत्रों की गिनती पूरी हो जायेगी। 

ईवीएम की हर गणना टेबल पर एक – एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जायेंगे। डाक मत पत्रों की टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक व एक माइक्रो आब्जर्वर तैनात रहेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट देंगे। जिले के हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबलों पर मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो – दो कक्षों में मतगणना की जायेगी। ईवीएम के मतों की गिनती करने के लिये प्रत्येक कक्ष में 7 – 7 टेबल लगाई गई हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )