महिला ने ट्रेन में दिया जुडवा बच्चों को जन्म

महिला ने ट्रेन में दिया जुडवा बच्चों को जन्म

ग्वालियर:-  जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस में दिल्ली से बिलासपुर जा रही एक गर्भवती महिला ने चलती ट्रेन में जुडवा बच्चों को जन्म दिया है। प्रसूता तथा उसके बच्चों को मुरार के  अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी राजकुमार टंडन दिल्ली में नौकरी करते है। वह अपनी गर्भवती पत्नी उषा तथा पांच साल की बेटी के साथ  जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस में दिल्ली से बिलासपुर जाने के लिए एस ७ कोच में सवार हुए थे। आगरा के आगे उनकी पत्नी को प्रसव पीडा होने लगी तभी महिला को कराहता देख कोच में सवार अन्य महिलाओं ने उसकी मदद की और ट्रेन में महिला ले जुडवा बच्चों को जन्म दिया। महिला के जुडवा बच्चे होते ही ट्रेन में यात्रियों ने जश्न मनाया। सूचना मिलने पर ट्रेन के ग्वालियर  आने पर प्रसूता का तथा उसके नवजात बच्चों को मुरार के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत बेहतर है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )