खाद्य पदार्थों में मिलावट करना निंदनीय कृत्य है:- श्रीमंत सिंधिया

खाद्य पदार्थों में मिलावट करना निंदनीय कृत्य है:- श्रीमंत सिंधिया

ग्वालियर:-  खाद्य पदार्थों में मिलावट करना निंदनीय कृत्य है। ऐसा करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  ग्वालियर में खाद्य पदार्थों की जाँच के लिए निर्मित की जा रही प्रयोगशाला के भूमि पूजन समारोह में  कही। श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यह कल्पना भी नहीं की जा सकती कि लोग खाद्य पदार्थों मे मिलावट जैसा कृत्य करते हैं। ऐसा करने वाले लोगों को सजा मिलना चाहिए। म.प्र. सरकार द्वारा मिलावट के विरूद्ध जो अभियान चलाया गया है। उसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि मिलावट के विरूद्ध यह अभियान निरंतर चलना चाहिए।

श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों की जाँच के लिए ग्वालियर में स्थापित की जा रही प्रयोगशाला ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए कारगर सिद्ध होगी। ग्वालियर-चंबल संभाग के खाद्य नमूनों की जाँच अब तत्परता से ग्वालियर में ही हो सकेगी। उन्होने यह भी कहा कि मनुष्य के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण पहलू हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर करने से ही लोगों का जीवन स्तर अच्छा हो सकता है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )