शहर विकास के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जायेगी:- प्रद्युम्न सिंह तोमर

शहर विकास के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जायेगी:- प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर:-  प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना होगा। ग्वालियर के विकास और रोजगार में हम पिछड रहे हैं। इसके लिए सभी को ईमानदारी से काम करना होगा। शहर विकास के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मैं आपकी सेवा पूरी ईमानदारी से करूंगा। मैने संघर्ष किया तो शहर के पेयजल में काफी सुधार हुआ है, यह सब आपके सहयोग से ही मुमकिन हुआ।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि वार्ड-32 एवं 31 में 115.70 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों का आज भूमि पूजन किया जा रहा है। शहर के विकास की जिम्मेदारी जितनी मेरी है उतनी ही आपकी भी है। तानसेन नगर रोड पर पानी की लाइन डलने से पूरे क्षेत्र को मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा। गंदे पानी की लाइने गल कर टूट चुकी थी, उनको बदला जा रहा है। गंदे पानी के कारण लोग पेट की बीमारियों से परेशान थे। बीमारियां फैलती थी, उनकी समस्या को देखते हुए ग्वालियर के गली कूचे में भी पानी और सीवर की लाइने डाली जा रही हैं। कुछ समय बाद गंदे पानी और सीवर की समस्या से निजाद मिल जायेगी।
खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि छोटी रेल्वे क्रॉसिंग के सभी गेटों पर जाम लगता था। छोटी लाइन के पांच गेट बदल कर बडे गेट लगाये जा रहे है, जिससे जाम से निजात मिलेगी। आपको जाम में घंटो खडे नहीं होना पडेगा। इसका काम अगले माह से चालू हो जायेगा। साथ ही कहा कि एन्जियोग्राफी और एन्जियोप्लास्टी के लिए लोग दिल्ली भागते थे और गरीब तो बिना इलाज के मर जाता था पंरतु हमने गरीब के दुख को समझा और आपके ज्यारोग्य हॉस्पीटल में एन्जियोग्राफी और एन्जियोप्लास्टी की सुविधा दी जहां कम पैसे में बेहतर इलाज मिल रहा है। गरीब, दिव्यांग, विधवाओं को पेंशन 600 रूपये देने का कार्य हमारी सरकार ने किया। करने को बहुत है कहने को बहुत है पर में कोशिश करूंगा कि आपको कोई परेशानी ना आने पाये ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )