
स्वस्थ हो गए मरीजों को उनके परिजन अपने साथ लेकर जाएं:- संभागायुक्त
ग्वालियर:- ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला में उपचार के बाद ठीक हुए मरीजों को उनके परिजन अपने साथ लेकर जाएं। इसके लिए उनके जिले के कलेक्टरों और परिजनों को पत्र लिखकर सूचित किया जाए। संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने गुरूवार को मानसिक आरोग्यशाला के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए हैं।
श्री ओझा ने उपचाररत बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही सामग्री और पेंटिंग का भी अवलोकन कर उसकी सराहना की। उन्होंने डॉ. ज्योति बिंदल से मानसिक आरोग्यशाला की व्यवस्थाओं और संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उपचार कराने के पश्चात जो लोग ठीक हो गए हैं, उनको उनके परिवार के पास भेजा जाए। डॉ. ज्योति बिंदल ने अवगत कराया कि परिवारजन मरीजों को ले जाने के लिए नहीं आ रहे हैं। श्री ओझा ने निर्देशित किया है कि ऐसे मरीजों के परिजनों को पत्र लिखने के साथ-साथ संबंधित जिलों के कलेक्टरों को भी पत्र लिखकर आग्रह किया जाए कि वे अपने जिले में निवासरत ऐसे मरीजों के परिवारजनों को प्रोत्साहित करें कि वे ग्वालियर आकर उसे अपने साथ ले जाएं।