मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर सेनवीन गौशालाओं का संचालन प्रारंभ किया जाये:- संभागायुक्त श्री ओझा

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर सेनवीन गौशालाओं का संचालन प्रारंभ किया जाये:- संभागायुक्त श्री ओझा

ग्वालियर:-  मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर को ग्वालियर संभाग के सभी जिलों में अधिक से अधिक नवीन गौशालाओं का संचालन प्रारंभ किया जाये । संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय ग्वालियर के वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान यह निर्देश दिये हैं ।
संभागीय आयुक्त  ने संभाग के सभी कलेक्टरों और सीईओ जिला पंचायत से कहा है कि शासन द्वारा सभी जिलों में पशुधन को सुरक्षित करने हेतु गौशालाओं के निर्माण करने के निर्देशों के परिपालन में गौशालाओं का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाये । उन्होंने कहा कि ग्वालियर संभाग में मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर को सभी जिलों में अधिक से अधिक गौशालाओं का संचालन प्रारंभ किया जाये । संभाग के सभी जिलों में निर्मित की जा रही गौशालाओं का कार्य तत्परता के साथ पूर्ण किया जाये ।


संभागीय आयुक्त श्री ओझा ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कहा है कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण लम्बे समय तक न किया जाना आपत्ति जनक है । तीन सौ दिन एवं पांच सौ दिन के सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर अपने अपने जिलों में शीघ्र करायें । राजस्व प्रकरणों में निर्णय के पश्चात लम्बे समय तक आदेश जारी न करना भी आपत्तिजनक है । राजस्व अधिकारी राजस्व न्यायालयों के निर्णयों का शीघ्र जारी करने के साथ साथ उसका पालन भी सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी जिलों में मिलावट के विरूद्ध चालाये जा रहे अभियान को और भी प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिये । मिलावट करने वालों के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के साथ साथ इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिये । उन्होंने सभी जिलों में अवेध उत्खनन, परिवहन और संग्रहण के विरूद्ध भी अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )