मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य:-  प्रद्युम्न तोमर

मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य:- प्रद्युम्न तोमर

ग्वालियर:-  प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुण्य तिथि पर राज्य चिकित्सा बीमा अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करते हुए कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना मनुष्य का सबसे बडा पुण्य का काम है, और कहा कि गरीबो की सेवा करने का जो बीड़ा बडे महाराज साहब ने उठाया था उनके पदचिन्हों पर श्रीमंत ज्योतिराधित्य सिंधिया जी चल रहे है। अस्पताल में भर्ती मरीजों की मदद आप किसी भी रूप में कर सकते हैं। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर के विकास में कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ग्वालियर के विकास के लिए उनको हमेशा याद किया जायेगा।
प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की पुन्य तिथि पर बीमा अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करने गये थे। फल वितरण के दौरान मंत्री जी ने प्रत्येक मरीज से मिलकर उनका हाल पूछा और जानकारी ली कि आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो आप बतायें। इस पर रशमी शर्मा नाम की बच्ची को ज्यादा परेशानी होने पर तत्काल मंत्री जी ने जेएएच भेजने के लिए अस्पताल अधीक्षक श्री सीएस जैसवाल को बोला।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )