ठाठीपुर में 798 शासकीय आवासों का निर्माण होगा:- श्रीमती कैरोलीन खोंगवार

ठाठीपुर में 798 शासकीय आवासों का निर्माण होगा:- श्रीमती कैरोलीन खोंगवार

ग्वालियर:- न्यू टाउन शिप ठाठीपुर ग्वालियर पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत अब पाँच चरणों में कार्य किया जायेगा। पहले यह कार्य तीन चरणों में किया जाना था। प्रथम दो चरणों में ठाठीपुर में 798 शासकीय आवासों का निर्माण कर आसपास के क्षेत्र में विकास के अन्य कार्य भी किए जायेंगे। उक्त आशय की जानकारी मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल की आयुक्त श्रीमती कैरोलीन खोंगवार देशमुख ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में न्यू टाउनशिप ठाठीपुर ग्वालियर पुर्नघनत्वीकरण योजना साधिकार समिति की आयोजित बैठक में दी।

कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत एक ऑडिटोरियम कलेक्ट्रेट परिसर में तथा अन्य कार्यालयों के लिए भवनों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डोंगरपुर में रिक्त भूमि पर पाँच शासकीय बंगलों का भी निर्माण किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत बनने वाले स्कूलों में आधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध रहें और इन स्कूल भवनों का निर्माण दिल्ली पैटर्न पर मॉडल स्कूल भवन के रूप में किया जाए। बैठक में ओवरहैड टैंक, विद्युत सब स्टेशन शिफ्ट करने, ठाठीपुर में स्थित शासकीय आवासों को रिक्त कराने, नगर निगम द्वारा क्षेत्र में कार्य का नया प्रस्ताव न लेने अदि पर चर्चा की गई।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )