सभी अधिकारी पूरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ कार्य करें:- संभागायुक्त

सभी अधिकारी पूरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ कार्य करें:- संभागायुक्त

ग्वालियर:-  ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने कहा कि गत वर्ष रतनगढ़ में आयोजित मेले के दौरान व्यवस्थाओं के लिए जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाऐं ली गई थीं। अगर वे अधिकारी एवं कर्मचारी दतिया एवं ग्वालियर जिले में पदस्थ हैं तो उनकी सेवाऐं पुन: नवरात्रि के दौरान रतनगढ़ में आयोजित होने वाले मेले में व्यवस्थाओं के लिए ड्यूटी लगाई जाए। ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने उक्त आशय के निर्देश दतिया जिले के रतनगढ़ में नवरात्रि पर रतनगढ़ माता के आयोजित होने वाले मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ग्वालियर एवं कलेक्टर दतिया द्वारा मेले में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई।

संभाग आयुक्त श्री ओझा ने बैठक में निर्देश दिए कि रतनगढ़ में नवरात्रि के दौरान आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने कलेक्टर दतिया को निर्देश दिए कि मेले के दौरान अधिकारियों की ड्यूटी अलग-अलग शिफ्टों में लगाई जाए और अधिकारी अपनी ड्यूटी समाप्ति के पूर्व अगली पारी के अधिकारी को बताकर ही जाएं। सभी अधिकारी इस दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी के साथ कार्य करें।
संभाग आयुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों एवं शंकाओं पर ध्यान न दिया जाए। बल्कि लोगों से अपील करें कि वे व्यवस्था बनाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी श्रृद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनकी समस्या का मौके पर ही निराकरण किया जाए।
संभाग आयुक्त ने लोक निर्माण एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्म्त एवं गढ्ढे भरने का कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना देते वक्त मेले में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बंद कर दिया जाए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )