
एनसीसी एकेडमी कम्पू पर सीएटीसी कैम्प का आयोजन
ग्वालियर:- तीस मारखां बटालियन की अगुवाई एवं कैम्प कमाण्डेंट कर्नल राजीव शर्मा व डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट ले.कर्नल प्रेमचंद के नेतृत्व में एनसीसी एकेडमी कम्पू पर सीएटीसी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प एक अक्टूबर तक चलेगा।
सीएटीसी कैम्प के दूसरे दिन कैम्प् कमाण्डेंट ने एनसीसी कैडेटों को ओपनिंग एड्रेस की जानकारी दी । इस मौके पर सूबेदार मेजर ब्रिजेश सिंह, वीएचएम राकेश सिंह, नायक गुरविंद सिंह, एएनओ सेकेण्ड ऑफीसर श्री शिवराज सिंह कुशवाह उपस्थित थे।
CATEGORIES Uncategorized