पहसारी डैम से तिघरा डैम में 200 क्यूसेक पानी प्रदाय किया जायेगा:-   कार्यपालन यंत्री राजेश चतुर्वेदी

पहसारी डैम से तिघरा डैम में 200 क्यूसेक पानी प्रदाय किया जायेगा:- कार्यपालन यंत्री राजेश चतुर्वेदी

ग्वालियर:-  जल संसाधन विभाग के माध्यम से पहसारी डैम से तिघरा डैम में 200 क्यूसेक पानी एवं बरई तालाब तथा हिम्मतगढ़ तालाब को भरने के लिए 100 क्यूसेक पानी सांक नूर नहर के माध्यम से प्रदाय किया जायेगा।
कार्यपालन यंत्री हरसी जल संसाधन संभाग डबरा श्री राजेश चतुर्वेदी ने बताया कि कृषकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी द्वारा दिए गए निर्देश पर तिघरा, बरई तालाब एवं हिम्मतगढ़ तालाब को भरने हेतु पानी प्रदाय करने का कार्य 13 सितम्बर को किया जायेगा। बरई तालाब के भरने से बरई ग्राम एवं आस-पास के क्षेत्रों में भू-जल स्तर में वृद्धि होगी। बरई तालाब भर जाने के पश्चात नूर पिकअप वियर के माध्यम से हिम्मतगढ़ तालाब को भरने हेतु पानी छोड़ा जायेगा। हिम्मतगढ़ तालाब से नहर के द्वारा रबी फसल सिंचाई हेतु पानी प्रदाय किया जायेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )