चलित जलाशय वाहनों को कलेक्टर एवं  पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झण्डी

चलित जलाशय वाहनों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिखाई हरी झण्डी

ग्वालियर:-  जिला प्रशासन, नगर निगम एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान ग्वालियर द्वारा के सहयोग से चलित जलाशयों में श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है। सोमवार सुबह कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के गांधी रोड स्थित निवास पर विसर्जन हेतु श्रीगणेश प्रतिमाएं ग्रहण करने वाले गंगाजलयुक्त चलित जलाशय वाहनों को कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलेक्टर श्री चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहाकि जल प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। हमें अपने नदी, तालाबों एवं अन्य जलाशयों को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहना होगा। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान, ग्वालियर द्वारा कुछ वर्ष पूर्व प्रारंभ किये गये गंगाजलयुक्त चलित जलाशयों में देव प्रतिमाओं के विसर्जन की अभिनव पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहाकि जिला प्रशासन, नगर निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस अभियान में सक्रिय सहयोगी हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन चलित जलाशयों के माध्यम से ही करें।
इस वर्ष भी 40 नई गाड़ियों में नई टंकियों को रखकर गंगाजलयुक्त पानी में श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है। कलेक्टर के निवास से उक्त गाड़ियां लश्कर, उपनगर ग्वालियर एवं मुरार के विभिन्न क्षेत्रों में पंहुचीं एवं श्रद्धालुओ से गणेश प्रतिमाओं को ग्रहण किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )