शिक्षकों का स्थान समाज में सबसे ऊपर:- अनुराग चौधरी

शिक्षकों का स्थान समाज में सबसे ऊपर:- अनुराग चौधरी

ग्वालियर:-  शिक्षकों का स्थान समाज में सबसे ऊपर है। शिक्षकों के कारण ही व्यक्ति जीवन में ऊँचाईयां प्राप्त करता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह बात कही। मुरार उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक पाण्डेय, जिला परियोजना समन्वयक श्री संजीव शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री जे पी मौर्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शिक्षक सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में शतप्रतिशत परिणाम देने वाले 10 विद्यालयों के प्राचार्यों, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में दक्षता उन्नयन के अंतर्गत चयनित 55 विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया। इसके साथ ही जिले में संचालित विद्यादान योजना अंतर्गत कार्य करने वाले 7 वॉलेन्टियरों को तथा कस्तूरबा गाँधी बालिका छात्रावास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो वार्डन तथा माध्यमिक हाईस्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूल के चयनित 6 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )