दिव्यांगजनों को बाधा रहित वातावरण देने के लिए कलेक्टर ने वॉट्सएप नम्बर जारी किए।

दिव्यांगजनों को बाधा रहित वातावरण देने के लिए कलेक्टर ने वॉट्सएप नम्बर जारी किए।

ग्वालियर:-  ग्वालियर में दिव्यांगजनों को बाधा रहित वातावरण देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सभी शासकीय कार्यालयों, बैंक, एटीएम, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, स्कूल, कॉलेज एवं अन्य स्थानों को दिव्यांगजनों के लिए बाधा रहित बनाने के निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने विद्यालयों, सिनेमा हॉल, पुलिस स्टेशन को भी दिव्यांगजनों के लिए बाधा रहित बनाने के विशेष प्रयास करने को कहा है। उन्होंने इसके लिए मोबाइल नम्बर 9893440992, 8983543082 एवं 7869502323 को भी सार्वजनिक कर आग्रह किया है कि जिन कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थान जहां पर दिव्यांगजनों का आना-जाना रहता है, अगर रैम्प व बाधा रहित वातावरण नहीं है तो फोटो के साथ जानकारी भेजने का आग्रह किया है। प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्परता से बाधा रहित वातावरण निर्माण का कार्य किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शासकीय एवं अशासकीय भवनों में बाधा रहित वातावरण तैयार करने हेतु किए जाने वाले कार्य के लिए एक प्रशिक्षण एवं ऑडिट दल का भी गठन किया है। इस दल में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री नगर निगम, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग खण्ड क्र.-2, उपायुक्त नगर निगम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को रखा है। उक्त दल द्वारा 24 अगस्त को दोपहर 2 से 4 बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय के जन-सुनवाई कक्ष में प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )