श्रीमती रेनू तिवारी ने ग्वालियर कमिश्नर का चार्ज संभाला

श्रीमती रेनू तिवारी ने ग्वालियर कमिश्नर का चार्ज संभाला

ग्वालियर:- चंबल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने शनिवार को मोतीमहल स्थित कार्यालय में ग्वालियर संभाग के कमिश्नर का चार्ज ग्रहण किया। ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा कुछ दिनों के अवकाश पर हैं। संभाग आयुक्त श्री शर्मा के अवकाश के दौरान कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ग्वालियर संभाग आयुक्त का कार्य संभालेंगीं। उन्हें ग्वालियर संभाग आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रभारी कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी चार्ज ग्रहण करने के साथ ही संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर से चर्चा की। उन्होंने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि कलेक्टर अपने-अपने जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लें और कहीं भी बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है तो उससे बचाव के प्रभावी उपाय करें। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग के अधिकारी ध्यान दें कि किसी लापरवाही से कोई घटना घटित न हो। उन्होंने कहा है कि सड़कों पर यातायात सुव्यवस्थित रहे, इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )