
शौचालय में इस्तेमाल होने वाले पानी से बनती मिली मिठाईयां।
ग्वालियर:- शहर की सबसे उम्दा मिठाइयों के लिए जाना जाने वाला मिष्ठान भंडार, ए वन क्लास की पहली पसंद मिठाई मानी जाती है। लेकिन अगर आपसे कहें कि इन मिठाइयों में गंदे शौचालय के पानी की मिलावट है तो लगा न झटका…मुझे भी लगा। आज जब ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी के निर्देश पर SDM पुष्पा पुषाम ने ग्वालियर के कटोराताल पर फैमस मिष्ठान भंडार को चेक किया तो कुछ यहीं बेचैन करने वाली हकीकत सामने आई।
इस मिष्ठान भंडार में रखी मिठाइया तो ललचा रही थी..लेकिन पास ही में जब इसके कारखाने में टीम पहुंची तो देखकर सभी दंग रह गए। नीचे से टूटे दरवाजे के शौचालय से सटकर मिठाईयां तैयार हो रही थी। मिठाइयों को बनने के लिए इस्तेमाल होने वाला पानी भी इसी गंदे शौचालय से सप्लाई हो रहा था। फ़ोटो में शौचालय साफ दिखाई दे रहा है।
CATEGORIES Uncategorized