मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा 180 करोड़ के कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ द्वारा 180 करोड़ के कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण

भोपाल:- मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने विश्व आदिवासी दिवस पर आज छिन्दवाड़ा में हुए राज्य स्तरीय समारोह में 180 करोड़ 7 लाख 58 हजार रुपये लागत के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। श्री कमल नाथ ने आदिवासी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने आदिवासी परिवारों के युवक-युवतियों को लेपटॉप, ट्रेक्टर, ड्रायविंग लायसेंस और नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

समारोह में ग्राम पंचायतों को बर्तनों का वितरण हुआ। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम के स्वच्छता जिंगल का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने आदिवासी संस्कृति पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर आदिवासी जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे और सांसद श्री नकुल नाथ उपस्थित थे। पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, विधायक सर्वश्री कमलेश शाह, सोहनलाल वाल्मीक, सुनील उईके, विजय चौरे, निलेश उईके, सुजीत चौधरी और गंगा प्रसाद तिवारी भी समारोह में शामिल हुए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )