
स्वतंत्रता दिवस पर शासकीय स्कूलों में होगा विशेष भोज का आयोजन:- शिवम वर्मा
ग्वालियर:- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना के अंतर्गत संचालित शालाओं एवं राज्य शिक्षा केन्द्र से अनुदान प्राप्त मदरसों में विशेष भोज का आयोजन होगा। विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत विशेष भोज कराया जायेगा। जिसमें भोज के साथ ही लड्डूओं का वितरण किया जायेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि विशेष भोज में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। संबंधित शाला शिक्षक का दायित्व होगा कि उसकी निगरानी में विशेष भोज तैयार किया जाए। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड स्तर के अधिकारी भी शाला में जाकर विशेष भोज में भाग लेंगे।
CATEGORIES Uncategorized