
योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाए:- कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी
ग्वालियर:- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किए जा रहे आवासों का कार्य तेजी के साथ किया जाए। योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए यह बात कही। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री टी एन सिंह, एसडीएम एवं नगरीय निकायों के कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ग्वालियर नगर निगम सहित नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में निर्मित किए जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों में द्वितीय एवं तृतीय किस्त जिन हितग्राहियों की लंबित है, उन्हें तत्परता से उपलब्ध कराई जाए।
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बैठक में यह भी निर्देश दिए हैं कि डबरा एवं भितरवार के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने-अपने क्षेत्र की नगरीय निकाय संस्थाओं का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करें और आगामी अंतरविभागीय समन्वय समिति में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि नगर निगम ग्वालियर को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शासकीय भूमि उपलब्ध कराने के जो प्रस्ताव लंबित हैं, उनमें तत्परता से स्वीकृति जारी की जाए, ताकि आवास निर्माण का कार्य तेजी से किया जा सके।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने बताया कि ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में प्रथम चरण में 8 हजार प्रधानमंत्री आवास निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिनमें से 3300 आवासों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। निगम द्वारा महाराजपुरा के समीप एवं मेहरा में आवासों के निर्माण हेतु शासकीय भूमि की मांग की गई है।
बैठक में बताया गया कि नगर पालिका परिषद डबरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1720 आवासों की डीपीआर को मंजूरी प्राप्त हुई है, जिनका कार्य किया जा रहा है। इसके लिए 7 करोड़ 20 लाख रूपए की राशि भी प्राप्त हुई है। स्वीकृति के उपरांत 450 आवासों के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार नगर परिषद पिछोर में 1443 आवासों के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके लिए 7 करोड़ 7 लाख रूपए की राशि का आवंटन हुआ है। पिछोर में 392 आवासों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद आंतरी में 465 आवासों के निर्माण की स्वीकृति हुई है, जिसके लिए 1024 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। लगभग 300 आवासों का कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद बिलौआ में 882 हितग्राहियों के लिए आवास बनाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसके लिए 749.70 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है। 94 आवासों का निर्माण किया जा रहा है, जबकि 210 आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।