सीईओ ग्वालियर स्मार्ट सिटी ने छात्र-छात्राओं से की चर्चा 

सीईओ ग्वालियर स्मार्ट सिटी ने छात्र-छात्राओं से की चर्चा 

ग्वालियर:-  विद्यादान मुहिम के तहत जुड़कर शिक्षा का दान न केवल शासकीय स्कूलों के छात्र छात्राओं के भविष्य को बनाने में मील का पत्थर साबित होगा बल्कि समाज मे भी एक अहम योगदान देने का माध्यम बनेगा।
ग्वालियर स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महीप तेजस्वी ने सोमबार को वीआईएसएम कॉलेज में विद्यादान योजना के तहत छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस मौके पर वीआईएसएम कॉलेज के चेयरमैन सुनील कुमार राठौर सहित प्रोफेसरगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सीईओ स्मार्ट सिटी ग्वालियर श्री महीप तेजस्वी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने ग्वालियर जिले में नवाचार करते हुए विद्यादान की योजना प्रारंभ की है। इस योजना के माध्यम से शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शिक्षा में गुणात्मक सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। यह योजना शासकीय योजना नहीं है बल्कि समाज के सभी वर्गों को जोड़कर उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है।


सीईओ स्मार्ट सिटी ग्वालियर श्री महीप तेजस्वी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि विद्यादान योजना में छात्र-छात्राओं की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है। शासकीय स्कूलों में जहां टीचर्स की कमी के चलते विधार्थी अच्छी गुणवत्ता के साथ शिक्षा ग्रहण करने से बंचित रह जाते है वहां इस मुहिम के तहत शिक्षा के दान से जहां बच्चो की शिक्षा में गुणात्मक विकास होगा तो वहीं समाज के लिए भी एक उदहारण पेश होगा
योजना के तहत कॉलेज विश्वविद्यलय के छात्र-छात्राएं संबंधित विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को पढ़ाएं और उनकी शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि करने का प्रयास करें। इस मुहिम के बारे में श्री तेजस्वी ने कॉलेज में पहुंचकर छात्र छात्राओं को विस्तार से समझाया। इस मुहिम के तहत शासकीय विद्यालयों में जाकर पढ़ाने का कोई समय या दिन निर्धारित नहीं है। विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार विद्यालय, कक्षा का चयन कर बच्चों को पढ़ाने का कार्य स्वेच्छा से कर सकते हैं। उनके प्रयासों से ही इस योजना की सफलता संभव होगी।
श्री महीप तेजस्वी ने वीआईएसएम कॉलेज के चेयरमैन एवं प्रोफेसरगणों से भी आग्रह किया कि वे अपने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विद्यादान योजना से जुड़ने और शासकीय स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करें। विद्यादान योजना के माध्यम से न केवल शासकीय अधिकारी-कर्मचारी बल्कि समाज के सभी वर्गों ने आगे आकर सहयोग करने का काम शुरू किया है। ग्वालियर जिले में 110 विद्यालयों को प्रथम चरण में चयनित कर पढ़ाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
इस मौके पर वीआईएसएम कॉलेज के चेयरमैन सुनील कुमार राठौर ने कहा कि जिला प्रसाशन द्वारा शुरू की गई यह मुहिम शिक्षा के क्षेत्र में ग्वालियर को एक अलग पहचान दिलाने में मददगार साबित होगी उन्होंने कॉलेज के नजदीक ही तुरारी गांव के एक प्राइमरी स्कूल को गोद लेकर उसमे छात्र छात्राओं और पूरे कॉलेज के स्टाफ द्वारा नियमित शिक्षा देने की इक्छा जाहिर की और उन्होंने कहा कि कॉलेज का हर एक छात्र छात्रा और  फैकल्टी मेंबर इस मुहिम से जुड़कर शिक्षा का दान देने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन करेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )