“गुड न्यूज मध्यप्रदेश ’’ अंक का 50वां स्वर्णिम अंक 15 जुलाई  को ।

“गुड न्यूज मध्यप्रदेश ’’ अंक का 50वां स्वर्णिम अंक 15 जुलाई को ।

ग्वालियर:- प्रादेशिक समाचार एकांश, दूरदर्शन मध्यप्रदेश द्वारा आदर्श व्यक्तियों एवं संगठनों के कृतित्व की सफलता की कहानियों को समाहित कर प्रसारित किये जा रहे ‘‘गुड न्यूज मध्यप्रदेश ’’ अंक का 50वां स्वर्णिम अंक विशेष कलेवर के साथ प्रसारित किया जायेगा। अचम्भित करने वाले इस अंक को दर्शक आगामी 15 जुलाई 2019 सोमवार को सुबह नौ बजे से दूरदर्शन मध्यप्रदेश चैनल पर देख सकेंगे। इस 50वें स्वर्णिम अंक का पुनः प्रसारण आगामी 21 जुलाई दिन रविवार को दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर किया जायेगा। ‘‘गुड न्यूज मध्यप्रदेश ’’ के इस 50वें स्वर्णिम अंक के लिये प्रादेशिक समाचार एकांश द्वारा राज्य भर से चुनिंदा खास कहानियों को संकलित किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )