हाईकोर्ट ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत

हाईकोर्ट ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत

ग्वालियर:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली के निर्देशानुसार एवं माननीय न्यायाधिपति श्री संजय यादव प्रशासनिक न्यायाधिपति/को-चेयरमेन, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर के मार्गदर्शन में शनिवार 13 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री एन के सक्सेना ने बताया कि प्रकरणों के निराकरण के लिए माननीय न्यायाधिपति श्री संजय यादव एवं श्री आर डी जैन सीनियर एडवोकेट, माननीय न्यायाधिपति श्री शील नागू एवं व्ही के भारद्वाज, माननीय न्यायाधिपति श्री एस ए धर्माधिकारी एवं श्री जे डी सूर्यवंशी सीनियर एडवोकेट, माननीय न्यायाधिपति श्री आनंद पाठक एवं श्री के एन गुप्ता सीनियर एडवोकेट, माननीय न्यायाधिपति श्री विवेक अग्रवाल एवं श्री एन के गुप्ता सीनियर एडवोकेट, माननीय न्यायाधिपति श्री जी एस अहलूवालिया एवं श्री आर के शर्मा, माननीय न्यायाधिपति श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं श्री के एस तोमर सीनियर एडवोकेट तथा माननीय न्यायाधिपति श्री विशाल मिश्रा एवं व्ही के सक्सेना सीनियर एडवोकेट की बैंच गठित की गई हैं।
उक्त लोक अदालत में सिविल, क्रिमिनल एवं रिट पिटीशन के राजीनामा योग्य लगभग 750 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए हैं। संबंधित पक्षकार एवं विद्वान अभिभाषकगण म.प्र. उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरणों का अधिकाधिक संख्या में निराकरण कराने हेतु उपस्थित रहने का कष्ट करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )