यातायात व्यवस्था के संबंध में बैठक 10 जुलाई को

यातायात व्यवस्था के संबंध में बैठक 10 जुलाई को

ग्वालियर:-  ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा की अध्यक्षता में 10 जुलाई को प्रात: 11 बजे से मोतीमहल के मानसभागार में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरी एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री अमन राठौर को यातायात प्रबंधन में सहयोग करने वाली संस्थाओं को भी बैठक में आमंत्रित करने को कहा गया है।
पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री राजाबाबू सिंह की पहल पर यातायात व्यवस्था के लिए आयोजित इस बैठक में पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, स्मार्ट सिटी योजना, जिला शिक्षा अधिकारी, विद्युत मण्डल, नगर निगम ग्वालियर एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
बैठक में ग्वालियर शहर में अधिकतम यातायात दवाब एवं व्यस्ततम चौराहे एवं तिराहों की यातायात व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिए जायेंगे। जिनमें शिंदे की छावनी, स्टेशन बजरिया, बारादरी चौराहा, हजीरा चौराहा, ऊँट पुल, कस्तूरबा चौराहा, महाराज बाड़ा, किलागेट, इंदरगंज, रॉक्सी पुल, फालका बाजार, राम मंदिर आदि शामिल हैं। बैठक में यातायात प्रबंधन के संबंध में अंतरविभागीय समन्वय के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की जायेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )