
भाजपा के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी
ग्वालियर। रविवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में कुछ महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कुछ चिन्हित श्रेणी के कार्यकर्ताओं को ही आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी ने पास की बस्ती में यह अफवाह फैला दी कि कार्यक्रम में 2500 रुपए का चेक बांटा जा रहा है। इसके बाद तो वहां महिलाओं की भीड़ लग गई। इस दौरान कार्यक्रम की व्यवस्था संभाल रहे लोगों ने महिलाओं को वहां से भगाने का प्रयास किया, जब वे नहीं हटीं तो गिफ्ट को वे भीड़ में फेंकने लगे और वहां अफरा-तफरी मच गई। कुछ महिलाएं भीड़ में दब गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया
CATEGORIES Uncategorized