पीसी-पीएनडीटी एक्ट की बैठक सम्पन्न

पीसी-पीएनडीटी एक्ट की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर:- गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम (पीसी-पीएनडीटी एक्ट) जिला सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा की अध्यक्षता में शासकीय प्रसूति गृह बिरलानगर में आने वाली गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउण्ड के लिए नई अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन के पंजीयन की स्वीकृति के साथ ही अन्य नवीन पंजीयन एवं नवीनीकरण पर समिति द्वारा सहमति दी गई। बैठक में समिति के सुझाव पर प्रशासनिक अधिकारियों, मॉनीटरिंग टीम के सदस्यों, महिला-बाल विकास के सुपरवाइजर्स, जिला सलाहकार समिति के सदस्यों का महिला सशक्तिकरण विभाग के समन्वय से प्रशिक्षण दिए जाने की सहमति दी गई।
बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए अधिक प्रचार-प्रसार की गतिविधियां ली जाएं। जिसमें एनएसएस के छात्र-छात्राओं का सहयोग आवश्यक रूप से लिया जाए। बैठक में जिला सलाहकार समिति की डॉ. अनीता श्रीवास्तव सहित डॉ. पंकज यादव, डॉ. के एन शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )