54वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

54वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

ग्वालियर:- सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में बीएसएफ का 54वां स्थापना दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें सीमा सुरक्षा बल अकादमी के समस्त अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पी.के. दुबे, महानिरीक्षक एवं संयुक्त निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर ने ‘अजेय प्रहरी’ शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजहल अर्पित की। इसके बाद क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियम गार्ड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी।
श्री पी.के. दुबे महानिरीक्षक एवं संयुक्त निदेशक अकादमी ने परेड को संबोधित करते हुए परेड में उपस्थित समस्त बीएसएफ कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ आज सीमाओं की सुरक्षा से लेकर आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी तथा नक्सल विरोधी अभियान में अपना अहम योगदान दे रही है। पूरी दुनिया के सबसे बडे बॉर्डर गार्डिंग फोर्स का खिताब हासिल करने वाला यह बल, अपने उत्कृष्ट सीमा प्रबंधन के लिए विश्व विख्यात है। संयुक्त निदेशक अकादमी ने समस्त प्रहरियों एवं प्रशिक्षुओं से अपील भी की कि देशहित को सर्वोपरी रखते हुए देश की सुरक्षा एवं विकास में अपना योगदान दें।
अकादमी में इस अवसर पर समस्त कर्मियों के लिए सामूहिक भोज एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अकादमी के सभी पदस्थ कर्मियों के अतिरिक्त सेवानिवृत अधिकारी, अधीनस्थ तथा अन्य कार्मिक भी शामिल रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )