आर्थिक गणना की कार्यशाला

आर्थिक गणना की कार्यशाला

ग्वालियर:-  जिला स्तरीय आर्थिक गणना की कार्यशाला बुधवार को आयोजित की गई। कार्यशाला में सुपरवाइजर को सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस कार्यशाला में सांख्यकी विभाग के जोनल डायरेक्टर श्री जे.सी. गुप्ता जी,जिला सांख्यकी अधिकारी श्री डी. डी. चतुर्वेदी जी, nsso से के जिला प्रभारी श्री पुनीत श्रीवास्तव जी और उनके सहायक श्री ऐ. के. जैन जी ने मुख्य रूप से जानकारी उपलब्ध कराई।
इस बार सातवीं आर्थिक गणना पूरी तरह डिजिटल की जानी है प्रत्येक घर मे होने वाले प्रत्येक छोटे बड़े उधम को इस आर्थिक सर्वेक्षण से जोड़ना उद्देश्य है। Vle जो कि कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक है सुपरवाइजर के तौर अपने नीचे ऐनुमेरेटर जोड़ेगा जो कि प्रत्येक घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान पर जाकर उसकी सभी जानकारी उसके लोकेशन के साथ आर्थिक सर्वे के एप्लिकेशन में अपलोड करेगा इसके बाद उसका एक यूनिक नम्बर जनरेट होगा जो कि केन्द्र सरकार के डेटा में रेजिस्टर हो जाएगा।
सरकार की मंशा इसके माध्यम से योजनाओं का प्रबंधन करके देश को नई दिशा देने की है इससे देश मे व्यापार और अधिक सुद्रढ़ता से चल सकेगा। इस कार्यशाला में 140 से अधिक सुपरवाइजर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इन डाभी सुपरवाइजर की परीक्षा जो कि nsso के माध्यम से ऑनलाइन कराई गई उसे पास करके सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )