राजीव गांधी सामुदायिक भवन में लगेंगे जनसमस्या निवारण शिविर – खाद्य मंत्री श्री तोमर

राजीव गांधी सामुदायिक भवन में लगेंगे जनसमस्या निवारण शिविर – खाद्य मंत्री श्री तोमर

ग्वालियर:- ग्वालियर उपनगर के विभिन्न वार्डो में निवासरत नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्रीय कार्यालयवार जनसमस्या निवारण केम्प आयोजित किये जायेगें। इसी तारतम्य में एक जुलाई को वार्ड क्रमांक-1 में राजीवगांधी सामुदायिक भवन में आम जन की समस्याओं के लिए जनसमस्या निवारण कैम्प लगाया जायेगा। यह बात प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आनंद नगर के ए ब्लॉक में सीमेंट कंक्रीट रोड के भूमि पूजन कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पार्षद श्री चंदू सेन, श्री पीपी शर्मा, श्री दीपक चैहान, श्री अजमेर सिंह राजावत, श्री रमेश पंडित, श्री परवेज कुरैशी, श्री महबूब खान, श्री राकेश अग्रवाल सहित क्षेत्रीय नागरिक और अधिकारीगण मोजूद थे।

????????????????????????????????????

मंत्री श्री तोमर ने आनंद नगर के ए-ब्लॉक में 15 लाख की लागत से लगभग 250 मीटर सीमेंट कंक्रीट रोड़ का भूमिपूजन करते हुए कहा कि अब आपके क्षेत्र के बडे पार्क का 1.36 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। साथ ही पुरानी छावनी से बहोडापुर तक रोड का काम चालू हो गया है और इसके साथ ही बहोडापुर चैराहे का सौदंर्यीकरण भी किया जायेगा। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि हमने पेंशन में बीपीएल की पात्रता हटा दी है, अब सभी विधवा और बृद्धजनों को पेंशन 600 रूपए मिलेगी आने वाले दिनों में इसको 1000 रूपए कर दिया जायेगा।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि आमजन की समस्याओं को देखते हुए एक जुलाई को जोन एक पर राजीव गांधी सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण केंप लगाया जा रहा है। जिसमें वार्ड 1,4,5 के क्षेत्रीय लोग अपनी समस्याओं का निदान करा सकेगें। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि बिजली कटोती, गंदे पानी और सीवर की समस्या के निदान के लिए कोई घर से बाहर नहीं निकलता था, परंतु आपका यह सेवक रात मे भी आपकी समस्याओं के निदान के लिए तैयार है। हमने इस विधानसभा में 25 बोर सेंसन करा दिये हैं । उन्होंने कहा कि हमने भारत सरकार से मांग की है कि राशन का कोटा बढ़ाया जाये। साथ ही गरीबों को पर्याप्त राशन दिया जाए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )