
मंत्री श्री तोमर ने किया वीरांगना को नमन
ग्वालियर:- प्रदेश सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मंगलवार को वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर फूलबाग स्थित वीरांगना की समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित कर वीरांगना को नमन किया किया । इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेंद्र शर्मा नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्ण राव दीक्षित सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक गण उपस्थित थे।
इससे पूर्व नगर निगम ग्वालियर द्वारा वीरांगना की समाधि स्थल पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सभापति श्री राकेश माहौर एवं नेता प्रतिपक्ष श्री कृष्ण राव दीक्षित, अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव एवं विभागीय अधिकारी ने गणमान्य नागरिकों को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।
CATEGORIES Uncategorized