पशुपालन मंत्री ने किया रिम्स अस्पताल का शुभारंभ

पशुपालन मंत्री ने किया रिम्स अस्पताल का शुभारंभ

ग्वालियर:- प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने आज यहाँ गोला का मंदिर स्थित रिम्स अस्पताल का शुभारंभ किया। उन्होंने समारोहपूर्वक आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


सर्वसुविधायुक्त इस अस्पताल में 8 विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे, जो हमेशा उपलब्ध रहेंगे। साथ ही इमरजेंसी की भी सुविधा रहेगी। इस चिकित्सालय में न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी, एण्डोस्कॉपिक स्पाइन सर्जरी, ईईजी, ईएमजी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी, ज्वॉइंट रिप्लेसमेंट, मेक्सीलोफेसियल सर्जरी, एडवांस बर्न यूनिट, प्लास्टिक एण्ड कोस्मेटिक सर्जरी, हेयर ट्रांसप्लांट, गैस्ट्रोलॉजी, गेस्ट्रोसर्जरी, एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, ओएनसीओ सर्जरी, गायनकोलॉजी, आबस्टेटरिस्क सर्जरी, यूरो सर्जरी एवं एडवांस क्रिटिकल केयर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी प्रकार जनरल मेडीकल, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, पीडियाट्रिक आईसीयू तथा एमएलसी की भी सुविधा रहेगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )