आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में हुआ चर्मरोग शिविर का आयोजन

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में हुआ चर्मरोग शिविर का आयोजन

ग्वालियर:-  कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देशन में सोमवार को पुलकापुरा, घाटीगाँव एवं रायपुरकला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में चर्मरोग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 72 मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया। इसमें कुष्ठ रोग के 4 नए मरीज मिलने पर उनका उपाचार किया गया। शिविर में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. बिंदु सिंघल एवं जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. बीरेन्द्र नोडिया उपस्थित थे।
जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. बिंदु सिंघल एवं जिला कुष्ठ सलाहकार डॉ. बीरेन्द्र नोडिया ने उक्त ग्रामों में पहुँचकर दस्तक अभियान की मॉनीटरिंग की तथा आरबीएसके के चिकित्सकों को प्रशिक्षण भी दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के वर्मा ने आमजन से अपील की है कि जब भी आपके ग्राम व वार्ड में दस्तक दल आए तो उसे सहयोग प्रदान कर अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की जाँच व उपचार अवश्य कराएं। इसके साथ ही स्वास्थ्य दल से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी प्राप्त करें।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )