थाटीपुर पर पेयजल प्याऊ का शुभारंभ

थाटीपुर पर पेयजल प्याऊ का शुभारंभ

ग्वालियर:- विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 28 के अंतर्गत भीमनगर नाले का निरीक्षण किया । इसमें अमृत योजना के नाम पर 90 लाख रूपये की लागत से नाला बनाया जाना था । नाले की वास्तविक चौड़ाई 100 फीट थी जो घटकर मात्र 2 फीट रह गई है । नाले की भूमि पर भूमाफियाओं ने प्लॉट काट कर बेच दिये हैं । श्री गोयल ने इस प्रकरण में जिलाधीश एवं निगम आयुक्त से समूचे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने एवं नाले की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने के संबंध में चर्चा की ।


इसके बाद कांग्रेस विधायक ने दर्पण कॉलोनी, दुष्यन्त नगर हरनामपुरा बजरिया क्षेत्र का दौरा किया इस दौरे में दर्पण कॉलोनी नाले पर किये गये अतिक्रमण को हटाने तथा नाले को बारिश से पूर्व पूरी तरह से साफ करने, नाले की पुलिया एवं बाउण्ड्रीवाल का निर्माण करने के मौके पर मोजूद निगम अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये ।
इसी तारतम्य में कांग्रेस विधायक ने चौहान प्याऊ थाटीपुर के पास क्षेत्रवासियों की पेयजल सुविधा के लिये प्याऊ का शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया ।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )