वृक्षारोपण आज के समय की सबसे महती आवश्यकता है:- तोमर

वृक्षारोपण आज के समय की सबसे महती आवश्यकता है:- तोमर

ग्वालियर:- प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आज के समय की सबसे महती आवश्यकता है। हर व्यक्ति को पौधरोपण कर उसकी देखभाल की जवाबदारी लेना होगी। मंत्री श्री तोमर ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चेम्बर ऑफ कॉमर्स से फूलबाग तक रैली निकाली गई। उन्होंने रैली के समापन अवसर पर यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने की। इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री एम पी सिंह, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी और इंडस्ट्रीज से जुड़े लोग उपस्थित थे।

????????????????????????????????????

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों का लालन-पालन करते हैं, उसी प्रकार का लालन-पालन हमें पौधरोपण कर पौधों का करना होगा। प्रदूषण नियंत्रण के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने विभागीय प्रयासों के साथ-साथ वृक्षारोपण के क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता बताई। श्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर शहर चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है। हम सब मिलकर इन पहाड़ियों को हरा-भरा कर दें तो हमारे शहर का पर्यावरण अच्छा हो सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संभागीय आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं औद्योगिक संस्थाओं के लोगों ने मिलकर जन जागृति के लिए जो रैली निकाली है वह सराहनीय प्रयास है। हम सबको केवल विश्व पर्यावरण दिवस पर ही पर्यावरण की चिंता न करते हुए निरंतर वृक्षारोपण के कार्य को हाथ में लेना होगा। सामाजिक जन जागृति के माध्यम से ही पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा सकता है।
कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री एम पी सिंह ने भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल ने भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ग्वालियर का चेम्बर ऑफ कॉमर्स सदैव कार्य करने हेतु तत्पर है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स का जहां भी सहयोग अपेक्षित है, हम उसके लिए कार्य करेंगे।
पर्यावरण रैली का शुभारंभ प्रात: 7.30 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स से किया गया। शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने उपस्थित होकर पर्यावरण संरक्षण रैली में अपनी भागीदारी की।

मंत्री श्री तोमर ने दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ

पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली गई रैली के समापन अवसर पर फूलबाग में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से कहा कि पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेने के पश्चात हम सबको इस दिशा में अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करना है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )