मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ग्वालियर:- मतगणना की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 23 मई को प्रात: 8 बजे से एमएलबी कॉलेज में मतगणना होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी तथा पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बुधवार को मतगणना स्थल का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कर मतगणना की कार्रवाई को अंजाम दें। पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। बगैर प्रवेश पत्र के किसी को भी मतगणना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना के प्रवेश द्वार पर हर व्यक्ति की बारीकी से जाँच की जायेगी।


बुधवार को सभी विधानसभावार गणना कक्षों में मतगणना की फायनल रिहर्सल हुई। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनर्स ने मतगणना में लगाए गए अमले को विस्तारपूर्वक मतगणना की बारीकियाँ समझाईं। ईवीएम की हर गणना टेबल पर एक – एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जायेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट देंगे। जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में 14 टेबलों पर मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो – दो कक्षों में मतगणना की जायेगी। ईवीएम के मतों की गिनती करने के लिये प्रत्येक कक्ष में 7 – 7 टेबल लगाई गई हैं।


भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 23 मई को प्रात: 8 बजे मतों की गिनती शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। यदि डाक मत पत्रों की गिनती ईवीएम के आखिरी दो राउण्ड से पहले पूरी नहीं हो पाती है तो ईवीएम के आखिरी दो चक्रों की गिनती तभी होगी जब समस्त डाक मत पत्रों की गिनती पूरी हो जायेगी।


मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू इत्यादि प्रतिबंधित रहेंगे
मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, बीड़ी, सिगरेट, माचिस, तम्बाकू व खाद्य पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे। प्रवेश द्वारों पर व्यक्तिश: सघन जाँच की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि गणना के दिन उक्त सामग्री कदापि लेकर न आएं। उन्होंने कहा मतगणना परिसर में गहन जाँच और प्रवेश पत्र देखने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। प्रत्याशी अभिकर्ता एवं अधिकारी किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।


मतगणना परिसर में प्रवेश व्यवस्था
मतगणना वाले दिन 23 मई को एमएलबी कॉलेज के अचलेश्वर मंदिर वाला प्रवेश द्वार से शासकीय कर्मचारियों का प्रवेश रहेगा। दो पहिया वाहन की पार्किंग एमएलबी कॉलेज के टू-व्हीलर स्टेण्ड में और चार पहिया वाहनों की पार्किंग कॉलेज के खेल मैदान में रहेगी। जबकि उम्मीदवार, उनके प्रतिनिधि व विधानसभा क्षेत्र 14, 15, 16 व 19 के मतगणना एजेण्ट का प्रवेश कटोराताल गेट से होगा। इनके वाहनों की पार्किंग कटोराताल के सामने रविशंकर हॉस्टल के मैदान में होगी। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 17 व 18 के प्रतिनिधि व मतगणना एजेण्टों का प्रवेश अचलेश्वर मंदिर की ओर से होगा व इनके वाहनों की पार्किंग जीवायएमसी मैदान में होगी। मीडिया प्रतिनिधियों का प्रवेश भी अचलेश्वर मंदिर वाले प्रवेश द्वार से रहेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )