ग्वालियर रेडक्रॉस सोसायटी में फर्स्टएड ट्रेनिंग सेंटर शुरू

ग्वालियर रेडक्रॉस सोसायटी में फर्स्टएड ट्रेनिंग सेंटर शुरू

ग्वालियर:-  रेडक्रॉस सोसायटी कम्पू ग्वालियर को मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अधिकृत फर्स्टएड ट्रेनिंग सेंटर मंजूर किया गया है। मंगलवार को भोपाल से पधारे रेडक्रॉस के स्टेट ऑफीसर एवं सेन्टजॉन एम्बूलेंस के प्रदेश प्रभारी डॉ. देवाशिष दास ने एक संक्षिप्त कार्यक्रम में ग्वालियर रेडक्रॉस, सचिव डॉ. आर पी शर्मा को अधिकृत पत्र सौंपा ।
इस अवसर पर श्री देवाशिष दास ने सभी उपस्थित सदस्यों को फर्स्टएड ट्रेनिंग सेंटर चलाने, जिसमें फैक्ट्रीज, स्कूल, कॉलेज आदि संस्थाओं को प्रशिक्षण देने के नियमों व प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। ग्वालियर रेडक्रॉस फर्स्टएड सेंटर अब ऐसी सभी संस्थाओं को अपने भवन में नियमित कोर्सेस करवायेगा। जिन्हें वैधानिक मान्यता प्राप्त होगी। रेडक्रॉस सचिव डॉ. आर पी शर्मा ने सभी इच्छुक संस्थाओं को इस हेतु आमंत्रित किया है। संस्थाएं रेडक्रॉस के फोन नम्बर 0751-4074294, वॉट्सएप नम्बर 9516911870, ईमेल indianredcross.4@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )