मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें एवं मतदान का वातावरण बनाएं  – श्री कांताराव

मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें एवं मतदान का वातावरण बनाएं – श्री कांताराव

ग्वालियर:-  लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के लिए मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें एवं मतदान का वातावरण बनाया जाए। निर्वाचन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो, इसके लिए हर संभव उपाय किए जाएं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही एल कांताराव एवं भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन ने शुक्रवार को ग्वालियर एयरपोर्ट पर निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही एल कांताराव मुरैना से कुछ समय के लिए ग्वालियर विमानतल पर पधारे। विमानतल पर उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त श्री सुदीप जैन के साथ ग्वालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन के साथ ग्वालियर में निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर ग्वालियर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह, एडीएम श्री संदीप केरकेट्टा एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांताराव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान निर्भीक सम्पन्न हो, इसके लिए हर स्तर पर सावधानी बरती जाए। निर्वाचन के दौरान आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरस: पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए छाया और पानी की व्यवस्था अनिवार्यत: की जाए। दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी मतदान केन्द्र पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।
कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन के लिए ग्वालियर में की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। 11 मई को सभी मतदान दलों को सामग्री के साथ मतदान केन्द्र के लिए रवाना कर दिया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बताया कि निर्वाचन के दौरान शांतिपूर्ण मतदान हेतु सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ग्वालियर के लिए पुलिस बल भी उपलब्ध हो गया है। सभी केन्द्रों पर पुलिस बल की व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही जिले के प्रवेश मार्गों पर वाहनों की चैकिंग के लिए नाके स्थापित किए गए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )