दो दिन के लिए मतदान केन्द्र वाले भवनों का अधिग्रहण

दो दिन के लिए मतदान केन्द्र वाले भवनों का अधिग्रहण

ग्वालियर:- जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिए 12 मई को मतदान किया जायेगा। मतदान कराने के लिए मतदान दल गठित किए गए हैं। यह दल मतदान दिवस से एक दिन पूर्व 11 मई को मतदान केन्द्रों पर पहुँच जायेंगे। मतदान दलों के रूकने के लिए भवनों में उचित व्यवस्था भी रहेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने मतदान केन्द्र वाले भवनों का 11 व 12 मई को दो दिन के लिए अधिग्रहण किया है। साथ ही भवन में फर्नीचर, लाईट, पानी, शौचालय आदि आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मतदान दलों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक जिम्मेदार कर्मचारी नियुक्त रहेगा। उन्होंने भवन स्वामियों को कर्मचारी का नाम, पद, दूरभाष या मोबाइल नम्बर की जानकारी तत्काल निर्वाचन कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि इस अधिग्रहण आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो वह अधिकारी या व्यक्ति कारावास जिसकी अवधि एक वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से अथवा दोनों से दंडनीय होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )