लोकतंत्र की बढ़ाएं शान, शतप्रतिशत करें मतदान

लोकतंत्र की बढ़ाएं शान, शतप्रतिशत करें मतदान

ग्वालियर:-  सुन ओ भईया, सुन ओ मैया । इस बात का रखना ध्यान । बिना लोभ-लालच करें मतदान। वोट डालना काम है नेक, साथ ले जाएं पहचान-पत्र एक । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद पंचायत घाटीगाँव की ग्राम पंचायत सुसैरा, मिलावली, तथा ग्राम पंचायत तिलघना के ग्राम दुगनावली में नुक्क्ड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के जरिए ग्राम के मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की गई। इसके साथ ही यह बताया गया कि मतदान के लिए एक पहचान पत्र अनिवार्य रूप से ले जाएं। वहीं ग्राम पंचायत घाटीगाँव में ग्रामीण महिलाओं द्वारा एकत्रित होकर मतदान करने की शपथ ली।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )