लापरवाही बरने वालों पर कार्रवाई हो:- कलेक्टर

लापरवाही बरने वालों पर कार्रवाई हो:- कलेक्टर

ग्वालियर:-  टीएल बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने सीएम हैल्पलाइन एवं समय-सीमा पत्रों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही न बरतें। उन्होंने सभी एसडीएम से स्पष्ट कहा है कि शिकायतों को देखें और शिकायतकर्ता से बात करें ताकि उसकी मूल समस्या को समझा जा सके और समय पर निराकरण किया जा सके।
अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने टीएल पत्रों की समीक्षा की और टीएल पत्रकों का जवाब समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। टीएल पत्रों की समीक्षा के दौरान एक छात्र की छात्रवृत्ति से संबंधित मामला आया। परंतु सहायक आयुक्त ट्रायबल को मामले की जानकारी नहीं थी। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के चिकित्सक को भी नोटिस दिया जायेगा। कुछ दिन पहले एसडीएम द्वारा रात के समय आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया गया। परंतु अस्पताल में ताला लगा मिला और जिस चिकित्सक की ड्यूटी थी वह भी उपस्थित नहीं थी। इस पर आयुर्वेदिक अस्पताल के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार पर ध्यान देने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा है कि स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर इलाज किया जाए। हमारे पास संसाधन पर्याप्त मात्रा में हैं। इन संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जाए। स्वास्थ्य संस्थाओं में डॉक्टर समय पर ड्यूटी पर पहुँचें। लापरवाही बरने वालों पर कार्रवाई भी हो। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी है कि रूटीन वर्क में क्वालिटी दिखना चाहिए। सभी अधिकारी आगामी बैठक में प्रजेण्टेशन के माध्यम से उनकी कार्ययोजना बतायेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )