आर टी ओ ग्वालियर में एक ओर रसीद कांड।

आर टी ओ ग्वालियर में एक ओर रसीद कांड।

ग्वालियर:- मध्यम प्रदेश के कमाऊ पूतों में शुमार किया जाने वाला परिवहन महकमा नित नए कारनामों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व में हुए फर्जी रसीद कांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक ओर कुटरचित रसीद कांड विगत दिनों उजागर हुआ। जो कि एक मालवाहक यान में उपयोग किया जा रहा था। परन्तु क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी महेश प्रताप सिंह सिकरवार की पेनी नजर से नहीं बच पाया। उन्होंने तत्काल सिरोल थाने के लिए पत्र जारी कर प्रकरण में जांच कर प्रथामिकी दर्ज कराने के लिए अपने अधिनश्त अधिकारी को दिशा निर्देश दिए।

वहीं दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि उक्त मामले में नरमी बरती जा रही है, कर्मों कि पूर्व में हुए रसीद कांड के बाद विभाग की बहुत बड़ी बदनामी हो चुकी है। ओर बदनामी ना हो इसलिए प्रकरण में टालमटोल की गई है। परन्तु जंग जाहिर है कि परिवहन विभाग में कामों को केसे अजाअं दिया जाता है?

बहरहाल महकमा राजस्व की क्षति पहुंचाने बालों पर कोई ठोस कार्रवाई करने की हिमाकत कर पायेगा, यह तो भविष्य की गर्त में दफन हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )