
यह पहला चुनाव हे, जिसे देश की जनता लड़ रही है:- मोदी
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी चारों खाने चित्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह पहला चुनाव है जो देश की जनता लड़ रही है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगी राजनीतिक दलों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में एक तरफ महाविलावट करने वालों की गालीगलौज झूठ व प्रपंच है दूसरी तरफ जनता जनार्दन का विश्वास है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से ही देश पर कांग्रेस और वामपंथी विचारधारा वाली सरकारें सत्तासीन रही है। मोदी ने कहा कि इन्होंने धन और गन के सहारे सता हासिल की। प्रधानमंत्री ने कहा नक्सलियों ,आतंकवाद को बढ़ावा दिया आज वामपंथ को देशवासियों ने नकार दिया है। मोदी ने मध्यप्रदेश में आदिवासियों व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रीय पोषण आहार के धन को कमलनाथ सरकार द्वारा दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने केंद्र में कांग्रेस शासन के समय राहुल गांधी के बुंदेलखंड दौरे के समय गरीब परिवार से किए वादे को भूलने का याद दिलाते हुए कहा कि हम शासन में आये तो हमने उस परिवार की सहायता की।
प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा मध्यप्रदेश के किसानोंके दस दिन में कर्जमाफी करने के वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब किसानों बैंकों द्वारा लगातार नोटिस पर नोटिस आ रहे है।इससे पूर्व शुरआत में मंच पर उपस्थित भाजपा नेताओं प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मंच पर ग्वालियर भिंड मुरैना लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी क्रमशः विवेक शेजवलकर, संध्या राय व नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे। मोदी ने कहा कि ग्वालियर की धरती ने देश को दिशा देने वाले महान व्यक्ति दिए हैं। मैं ऐसे समय यहां आया हूं जब चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं और कांग्रेस तथा उनके सहयोगी चारों खाने चित्त हो चुके हैं।यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वे यहां लोगों का आभार व्यक्त करने आए हैं। पांच सालों में मैं जो कुछ भी कर पाया हूं वह सबके सहयोग से ही संभव हुआ है।मोदी ने कहा कि इमरजेंसी के बाद शायद यह पहला चुनाव है जो देश की जनता देश को बनाने के लिए लड़ रही है। उन्होंने इस दौरान खुद को और उनकी सरकार को प्रचार के दौरान मिल रहे प्रतिसाद का भी उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि इस बार महामिलावट करने वालों का झूठ और प्रपंच है। कांग्रेस और उनके महमिलावटी कहते हैं मोदी हटाओ। देश के चुनाव में एक तरफ महामिलावट है दूसरी तरफ अपने ही सेवक पर जनता जनार्दन का विश्वास है लेकिन जिस बहन को शौचालय मिला वो कहती मोदी लाओ, जिस किसान के खाते में सीधी सहायता पहुंच रही है जिन्हें छोटे खर्च के लिए अब उधार नहीं लेना पड़ रहा है वे कह रहे हैं फिर एक बार मोदी सरकार।
मोदी ने पहली बार मतदान करने वालों के लिए कहा कि वो नौजवान जो 21वी सदी में पहली बार वोट देंगे कमल के निशान पर देश का भविष्य बनाएंगे।नई पीढ़ी का मत 5 साल के लिए नही है। उनके लिए तो पूरी सदी है। यह वोट उनकी जिंदगी का भी है।
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्र ने अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और देवगौड़ा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये विपक्ष के लिए एकजुट नहीं हुए जो मिल जाये जहां से जीत जाएं तो काम हो जाये। कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा पैदा हो गए देवेगौड़ा।
मंच पर जयभान सिंह पवैया, सांसद भागीरथ प्रसाद, पूर्व मंत्री यशोधरा राजे, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेश लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य और पूर्व मंत्री माया सिंह आ चुके हैं। भिंड से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय और ग्वालियर प्रत्याशी विवेक शेजवलकर ने भी संबोधित किया।पीएम की सभा में ग्वालियर से प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर, भिंड-संध्या राय व मुरैना सीट से प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद हैं।