लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार के विरूद्ध कार्रवाई

लापरवाही बरतने पर नायब तहसीलदार के विरूद्ध कार्रवाई

ग्वालियर:-  राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही तथा कार्य में उदासीनता के आरोप में संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने नायब तहसीलदार, तहसील पौहरी जिला शिवपुरी श्री रामनिवास धाकड़ के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (4) के तहत दो वार्षिक वेतन वृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोके जाने की लघु शास्ति से दण्डित किए जाने के आदेश जारी किए हैं।
संभागीय आयुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि नायब तहसीलदार श्री रामनिवास धाकड़ द्वारा राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उदासीनता बरतते हुए कार्य के प्रति लापरवाही बरती गई है। कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर श्री रामनिवास धाकड़ की दो वेतन वृद्धियाँ रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )