स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाए

स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाए

ग्वालियर:-  अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, यह हमारी जवाबदारी है। मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होना चाहिए। अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने यह निर्देश बुधवार को हजीरा सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं।


कलेक्टर श्री चौधरी ने बुधवार को प्रात: अचानक हजीरा सिविल अस्पताल पहुँचे और अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अस्पताल में उपचार करा रहे मरीजों और उनके परिजनों से भी चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि अस्पताल के सभी वार्डों में मरीजों के पलंग पर एक कार्ड अनिवार्यत: लगाया जाए, जिसमें कौन डॉक्टर इलाज कर रहा है तथा किस बीमारी तथा उसके उपचार की विस्तृत जानकारी हो। इसके साथ ही सभी विभागों एवं अन्य कमरों के बाहर भी बोर्ड लगाए जाएं, जिसको पढ़कर यह जाना जा सके कि किस कमरे में क्या-क्या कार्य किए जा रहे हैं।


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी सफाई कर्मी निर्धारित ड्रेस और परिचय पत्र के साथ अपने कार्य को करें। सफाई कार्य की चिकित्सक नियमित मॉनीटरिंग भी करें। उन्होंने अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड की व्यवस्था को और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी जाँचों के साथ-साथ डेंगू की जाँच भी हजीरा अस्पताल में हो, इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।


कलेक्टर श्री चौधरी ने निरीक्षण के दौरान सभी वार्डों में पलंग व गद्दे और चादरों को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार तीन – चार कलरों की चादरें बदल-बदलकर उपयोग की जाएं। दवाओं की उपलब्धता और उसके वितरण व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ को निर्देशित किया कि छोटी-छोटी व्यवस्थाओं को प्रशासनिक तरीके से ठीक कराया जाए। अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सतत निगरानी के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य, सिविल सर्जन डॉ. गुप्ता एवं सीएमएचओ डॉ. मृदुल सक्सेना सहित चिकित्सकगण उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )