ईवीएम की कमीशनिंग शुरू

ईवीएम की कमीशनिंग शुरू

ग्वालियर:-  जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के लिये उपयोग में लाई जाने वाली इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) व वीवीपैट तैयार करने (कमीशनिंग) का काम जारी है। विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम की तैयारी एमएलबी कॉलेज में की जा रही है। संबंधित प्रेक्षकगणों ने भी एमएलबी कॉलेज पहुँचकर ईवीएम कमीशनिंग (तैयारी) का जायजा लिया। साथ ही विभिन्न राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने भी ईवीएम कमीशनिंग का कार्य देखा।
ईवीएम की तैयारी के तहत मतदान में उपयोग में लाई जाने वाली हर मशीन पर विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशियों के हिसाब से मत पत्र लगाए जा रहे हैं। साथ ही बैटरी लगाकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों की मौजूदगी में मॉकपोल (दिखावटी मतदान) भी कराया जा रहा है। इसके बाद मशीन का सभी डाटा क्लीयर कर मशीन को स्विच ऑफ कर दी जा रही हैं। मतदान के लिये पूर्णत: तैयार हो चुकीं सभी ईवीएम स्ट्राँग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी जा रही हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के लिये रिजर्व रूप से भी ईवीएम तैयार कराई जा रही हैं।
विदित हो जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1726 मतदान केन्द्र हैं। इनमें से विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 276, ग्वालियर में 312, ग्वालियर पूर्व में 331, ग्वालियर दक्षिण में 287, भितरवार में 265 एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा.) में भी 255 मतदान केन्द्र हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के प्रेक्षक श्री दिनेशन एच सहित अन्य प्रेक्षकगणों ने ईवीएम कमीशनिंग का निरीक्षण किया। चुनाव के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम तैयार करने का कार्य वहाँ के रिटर्निंग ऑफीसर श्री नरोत्तम भार्गव द्वारा कराया जा रहा है। इसी तरह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर में रिटर्निंग ऑफीसर श्री दिनेश श्रीवास्तव, 16-ग्वालियर पूर्व में रिटर्निंग ऑफीसर श्री शिवम वर्मा, 17-ग्वालियर दक्षिण में रिटर्निंग ऑफीसर श्री सी बी प्रसाद, 18-भितरवार में रिटर्निंग ऑफीसर श्री अशोक चौहान एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा अजा में रिटर्निंग ऑफीसर श्रीमती जयति सिंह द्वारा ईवीएम कमीशनिंग का कार्य कराया जा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )