तीन अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई

तीन अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई

ग्वालियर:-  शासकीय कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर संभागीय आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने तीन अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की है। उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जनपद पंचायत सेंवढ़ा जिला दतिया श्री ओ पी सेंगर की दो वेतन वृद्धि रोकने, चिकित्सा अधिकारी सिविल हॉस्पिटल डबरा डॉ. दिलिप राजौरिया के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक ग्वालियर श्री जमुनालाल चौहान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
संभाग आयुक्त श्री महेशचंद चौधरी ने जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री जमुनालाल चौहान को समय पर जानकारी न उपलब्ध कराने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिला चिकित्सा अधिकारी डबरा डॉ. दिलीप राजौरिया को मुख्यालय पर उपस्थित न रहने तथा शासकीय आदेशों की अवहेलना करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का नोटिस जारी किया गया है। उपयंत्री श्री ओ पी सेंगर को शासकीय कार्य में लापरवाही तथा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन न करने पर दो वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )