स्मार्ट सिटी के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

स्मार्ट सिटी के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

ग्वालियर स्मार्ट सिटी डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा  48 करोड़ 88 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह 30 सितम्बर को सायं 4 बजे से नगर निगम के बाल भवन में आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह करेंगीं।
लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह होंगे। कार्यक्रम में ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण श्री राकेश जादौन्, राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ला, नगर निगम सभापति श्री राकेश माहौर, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री नियाज मोहम्मद, सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग डॉ. ए एस भल्ला, सदस्य राज्य सफाई कर्मचारी आयोग श्री पप्पू बड़ोनी के साथ ही नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगण विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )