केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे बंदियों  की मृत्यु उपरांत जाँच

केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे बंदियों की मृत्यु उपरांत जाँच

ग्वालियर:- केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे बंदियों की मृत्यु के कारणों की जांच श्री विनायक गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जेएमएफसी ग्वालियर द्वारा की जा रही है। बंदी रामहेत पुत्र मदन गुर्जर निवासी चौधरी का पुरा गोहद, जिला भिण्ड की मृत्यु 19 मार्च 2019 को हो चुकी है। मृत्यु की घटना के संबंध में आगामी पेशी दिनांक 27 अप्रैल 2019 तक जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर कोई भी व्यक्ति, संस्था अपने अभ्यावेदन, प्रमाणपत्र या साक्ष्य जाँच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
बंदी खमीर पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम मनपुरा, तहसील पिछोर, जिला शिवपुरी की मृत्यु 3 अप्रैल 2019 को हो चुकी है। उक्त व्यक्ति मृत्यु की घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति, संस्था अपना अभ्यावेदन, शपथपत्र, साक्ष्य 18 अप्रैल 2019 तक जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर जाँच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
बंदी रामस्वरूप पुत्र रामनाथ कुशवाह निवासी ग्राम जखौदिया, जिला दतिया की मृत्यु गत 2 अप्रैल 2019 को हो चुकी है। उक्त बंदी की मृत्यु के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति, संस्था को अपना अभ्यावेदन, शपथपत्र, साक्ष्य प्रस्तुत करना है आगामी पेशी दिनांक 18 अप्रैल 2019 प्रात: 11 बजे उपस्थित होकर जाँच अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। अवधि व्यतीत होने के बाद इस संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति मान्य एवं स्वीकार्य योग्य नहीं होगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )